सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर 8090884090) सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जलालपुर के एनडी इण्टर कालेज में 50 करोड़ से अधिक निर्माणकार्यों का लोकापर्ण करते हुए जनसभा को संबोधित किया।
श्री शर्मा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से कार के सहारे कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं का जमकर बखान किया। उन्हीने कहा कि दल बदलने वाले लोग किसी के लिए अपना दिल साफ नहीं रख पाते, बीजेपी ने यहाँ की दशा और दिशा बदल दिया है, एक्सप्रेस वे उसी की देन है, जब पीएम कहते थे कि हम सबके सर पर छत देंगे तो विपक्षी उपहाश उड़ाते थे आज गाँव गॉव में पीएम आवास बन रहे है, पहले की सरकारों में माफिया गरीबो की जमीनों पर कब्जा कर अपना आवास बनाते थे, हर घर मे बिजली हर घर मे रशोई गैस बीजेपी ने दिया, माताओ बहनों के सम्मान के लिए हर घर मे शौचालय हो इसके लिए अभियान चलाया, हर किसान को सम्मान निधि दिया जा रहा है, हर गरीब को पहले 5 किलो राशन दिया जा रहा था अब 10 किलो दिया जा रहा है, गरीबो के कल्याण के बारे में किसी ने नही सोचा सिर्फ मोदी जी ने सोचा, आजमगढ़ में विश्वविद्यालय बनवा रहे है, ओवैशी का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि बहराइच में जाकर सुहेलदेव के बजाय गाजी के मजार पर फूल चढ़ाया, कोरोना के समय विपक्ष के नेता घरों में बैठ गए थे और ट्विटर ट्विटर खेल रहे थे, कोरोना की वैक्सीन हमने बनाया, कांग्रेस के बड़े नेता(राहुल) ने कहा वैक्सीन विदेश से मंगा लो, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तब वैक्सीन लगवाना, पिछली सरकारों में गुंडों और माफियाओ का इतना आतंक था कि वे किसी भी मकान पर लिख देते थे कि ये बिकाऊ है, दुर्गा विसर्जन , रामलीला का मेला हो तो कर्फ्यू लग जाता था, आज फूल बरसाए जाते है, जो कारसेवकों पर गोली चलवाते थे आज मंदिर मंदिर घूम रहे है और घण्टा बजाते फिर रहे है, तुष्टिकरण न होने की बात कहते थे आज भी कह रहे है, सबका साथ सबका विकास कर रहे है, इसके बाद भी यदि कोई हमे साम्प्रदायिक कहे तो हम डंके के चोट पर कह रहे है कि हम साम्प्रदायिक है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now