सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शासन के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता नहर को निर्देश देते हुए कहा कि नहरों (छोटी व बड़ी) की सिल्ट सफाई के कार्यों में तेजी लाते हुए अभियान चलाकर जारी माह नवम्बर में ही इस कार्य को पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत कार्य पूर्ण होना चाहिए साथ ही साथ भौतिक प्रगति का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभागों का विद्युत बकाया भुगतान की समीक्षा के दौरान यह पाया कि विद्यालयों का बकाया भुगतान अब तक नहीं हो पाया है जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़े हिदायत देते हुए तत्काल भुगतान कराने का निर्देश दिए साथ ही साथ अस्पताल, सरकारी विभागों एवं ग्राम पंचायतों के विद्युत भुगतान के लिए विद्युत भुगतान कराने हेतु समस्त खंड विकास अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान नए रोड का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, गड्ढा मुक्त रोड के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिए। कार्यदाई संस्था सेतु निगम को निर्देश देते हुए कहा कि भीटी एवं श्रवण क्षेत्र में निर्माणाधीन सेतू जनपद में संचालित निर्माणाधीन प्रोजेक्टओं का रिपोर्ट सोमवार को लेकर उपस्थित होने का निर्देश एक्सईएन सेतु निगम को दिया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को योजना से आच्छादित करने के कार्यों को शिथिलता पाई गई जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में दवाइयों की उपलब्धता पर्याप्त होना चाहिए।डॉक्टर अस्पतालों में नियमित उपस्थित रहकर मरीजों का बेहतर इलाज करना सुनिश्चित करें।आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर कैंप लगाकर पात्रों को लाभान्वित करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिकाओं के विकास कार्यों की गुणवत्ता का नियमित जांच कराते रहें। प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि चयनित परिवारों को त्वरित लाभ पहुंचाने के कार्यों में तेजी लाएं। नीली क्रांति को प्रोत्साहित करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य पालकों को तालाबों का पट्टा कराने का निर्देश जिला मत्स्य अधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के पात्रों को स समय पेंशन देने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। शादी अनुदान योजना अंतर्गत जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पात्रों का आवेदन प्राप्त कर उन्हें योजना से आच्छादित करने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। कन्या सुमंगला योजना , कौशल विकास योजना, स्वरोजगार योजना में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर पात्रों को आच्छादित कराने का निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक प्रदीप पांडे, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार, डीपीआरओ, जिला अर्थसंख्या अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौके पर उपस्थित रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now