5/5 - (1 vote)

अम्बेडकरनगर: (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) प्राचीन औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह सबसे पहले थोक कपड़ों की मंडी हक्कानी हॉट पहुंचे जहां लगभग एक घण्टा तक मार्केट की दर्जनों दुकानों का निरीक्षण कर बुनकर दुकानदारों से वार्ता किया और इस दौरान दूर दराज से कपड़ा खरीदने आए व्यापारियों से भी बातचीत किया। बुनकरों ने बिजली विभाग के उत्पीड़न की शिकायत करते हुए अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी श्री अविनाश हक्कानी हॉट के पीछे संचालित पावर लूम फैक्ट्रियों का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने छोटे बुनकरों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया।
श्री अविनाश का काफ़िला वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत बने सीएफसी केंद्र पर पहुंचे जहां हाजी कासिम अंसारी द्वारा उनके स्वागत किया गया तथा धागे से कपड़ा तैयार होने तक के प्रोसेस को चरणबद्ध ढंग दिखाते हुए श्री कासिम ने बुनकरों की समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी श्री अविनाश ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बुनकरों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत छोटे बुनकरों को उनकी मेहनत की वास्तविक कीमत नहीं मिल पा रही है जिसके लिए बहुत जल्द बैठक कर जनपद के कपड़ा उत्पाद को सीधा विक्रय करने की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने टाण्डा उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा को निर्देशित किया कि बुनकरों की वास्तविक लागत व बिक्री का अनुपात निकालें जिससे छोटे बुनकरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा सके। बुनकरों की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सभी विभागों की संयुक्त बैठक बुला कर बुनकरों की समस्याओं को हल किया जायेगा। श्री अविनाश द्वारा टाण्डा में तैयार हुए कपड़ों का अवलोकन कर उनकी जमकर सराहन भी किया।
बताते चलेंकि पूर्व के जिलाधिकारियों द्वारा भी बुनकर नगरी का भ्रमण कोय जाता रहा है लेकिन वो मात्र औपचारिकता तक सीमित रहता था लेकिन हाल ही में जनपद की कमान संभलने वाले जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा बुनकर नगरी का भ्रमण कर घण्टों बुनकरों के बीच समय गुजर और जमीनी स्तर पर बुनकरों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया जिसकी बुनकर नगरी टाण्डा में जमकर सराहना हो रही है। उक्त मौके पर उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा, सीओ टाण्डा संतोष कुमार, तहसीलदार आलोक रंजन, एसडीओ बिजली, हाजी अशफाक, हाजी तनवीर, अयाज़ अहमद, शाहनवाज़ बज़्मी, सगीर बज्मी आदि मौजूद रहे।