सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के आदेश पर जनपद में दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों की साप्ताहिक बंदी का दिन तय कर दिया गया है। उक्त साप्ताहिक बंदी को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के उद्देश्य से श्रम विभाग के अधिकारी काफी सख्त नज़र आ रहे हैं जिसके कारण औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में ज़बरदस्त बंदी का असर नज़र आया।
नववर्ष 2021 के प्रथम रविवार को टाण्डा नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के साप्ताहिक बंदी का पालन कराना शुरू किया गया जिसके कारण दूसरे सप्ताह अर्थात आज ज़बरदस्त बंदी नज़र आई। चौक घंटाघर सहित छज्जापुर, अलीगंज, कस्बा छोटी बाज़ार, फत्तूपट्टी, हयातगंज, राजा का मैदान, नेहरूनगर आदि स्थानों पर दुकानें पूरी तरह बंद नज़र आई। स्थानीय दुकानदारों ने साप्ताहिक बन्दी का स्वागत करते हुए कहा कि चन्द दुकाने खुली होने से आने दुकानदारों में आक्रोश रहता है। सामाजिक कार्यकर्ताओं व संगठनों ने जिलाधिकारी के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि औद्योगिक नगरी टाण्डा में प्रत्येक रविवार को इसी तरह की बन्दी होनी चाहिए और रविवार को दुकान खोलने वालों पर जुर्माना के बदले दो दिन दुकानों को सील करने की व्यवस्था करनी चाहिए।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now