मैंनपुरी। (भोंगाँव – रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील )विधान सभा के ग्राम मलपुर स्तिथि रामचन्द्र रामदयाल इंटर कॉलेज में सभा आयोजित की गई।जिसमें राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख अभिलाख सिंह राजपूत ने लोधी समाज की भव्य सभा कराई।
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अपना खून पसीना बहा कर यहां के लोगों ने नेताजी का साथ दिया। नेता जी ने मैनपुरी के विकास को आगे बढ़ाने का जो कार्य किया है वो जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि नेता जी पर आपने जो भरोसा जताया था उसे टूटने नहीं दूंगा।कि जब जब चुनाव नजदीक होते हैं उससे कुछ दिन पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी को किसान नजर आने लगते हैं। किसान सम्मान निधि की राशि चुनाव से पूर्व उनके खातों में पहुंचानी शुरू कर दी जाती है। उसके बाद खाद, बीज, बिजली की महंगाई, डीजल पेट्रोल की महंगाई से भाजपा को कोई सरोकार नहीं।आज महंगाई चरम पर है।जनता परेशान है। इस मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र लोधी,अजय राजपूत,तिलक सिंह राजपूत,अमित लोधी,विश्वमोहन लोधी,लालू लोधी,गणेश लोधी,रामदयाल लोधी आदि मौजूद थे।
श्री अखिलेश ने कहा कि नेताजी के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी की यहां की जनता डिंपल यादव को भारी से भारी मतों से विजयी बनाये। उन्होंने कहा कि नेताजी की यादें अभी ताजा हैं। यहां के लोगों से मिलता हूं तो लोग नेताजी के साथ गुजारे पलों की बातें करते हैं। यहां पर बहुत से परिवार हैं जिनके साथ नेताजी की यादें जुड़ी हुई हैं। नेताजी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए यहां के लोग सपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोटों से जातायेंगे।
डिंपल की जीत ही होगी नेता जी को होगी सच्ची श्रद्धांजलि : अखिलेश
