अम्बेडकरनगर: डेढ़ वर्ष पूर्व 02 मार्च 2024 में काफी धूमधाम के साथ मोजाहिदपुर निवासी रविन्द्र कुमार की पुत्री सविता का विवाह पूरी रीति रिवाज के साथ आज़मगढ़ के मुस्तफाबाद फूलपुर निवासी बांकेलाल के पुत्र दिव्यांशु के साथ हुआ थी।
उक्त विवाह में तिलक में आईफोन व सवा दो लाख नगदी तथा विवाह के दौरान 09 लाख रुपये, जेवरात व घरेलू सामान आदि दहेज़ स्वरूप दिया था। काफी महंगी शादी होने के बाद भी ससुराल जनों का लालच बढ़ता गया और सविता के साथ लगातार मारपीट कर पांच लाख नगद की मांग की जाती रही। गत 09 सितम्बर को सबिता के साथ गाली गलौज करते हुए बहुत मारा पीटा गया और सभी जेवरात छीन कर उसे मोजाहिदपुर पूरब तरफ उतरा कर भाग गए। ससुरालजनों का अत्याचार झेल रही सविता अपने मायके पहुंच कर पूरी आपबीती बताई। सविता के पिता रवींद्र कुमार की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने मुकदमा संख्या 272/25 पर बीएनएस की धारा 85, 115(2), 351(3), 316(2) व दहेज़ उत्पीड़न की धारा3/4 के तहत पति दिव्यांशु पुत्र बांकेलाल, ससुर बाकेलाल पुत्र रामअवध, शशांक पुत्र बाकेलाल, शैल कुमार पत्नी शशांक निवासी मुस्तफाबाद थाना फूलपुर जिला आजमगढ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।



