सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा क्षेत्र में साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है किंतु पुलिस की उदासीनता से बदमाश और भी बेखौफ होते जा रहे हैं। साइबर क्राइम की एक घटना सोमवार की सायं 5 बजे घटित हुई जब रसड़ा नगर के यूनियन बैंक के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन के अंदर दो बदमाशों ने एक व्यक्ति को धक्का देकर उनका एटीएम गिरा दिया और अपना भी एटीएएम फेंककर एटीएम बदल लिया और कुछ समय अंतराल में कई किस्तों में 90 हजार रूपये खाते से उड़ा कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। जानकारी मिलते ही पुलिस आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पीड़ित नवनीत कुमार सिंह निवासी अनुपनगर खिरोधर का पोखरा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपना एटीएम अपने ससुर अशोक कुमार सिंह को देकर पैसा उतारने के लिए भेजे थे इस दौरान उनके ससुर एसबीआई के एटीएम में पहुंचे तो इसी दरम्यान दो लोगों ने उन्हें धक्का देकर उनका तथा अपना भी एटीएम गिरा दिये और पलक झपकते ही एटीएम बदलकर भाग निकले। हमारे ससुर जब तक घर पर आकर घटना की जानकारी देते तब तक बदमाशों ने हमारे एटीएम से कई बार में 90 हजार निकाल लिये।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now