सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया: काफी दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार कोरोना वैक्सीन की सौगात मिल ही गयी। शनिवार को सबेरे लगभग 10 बजे रसड़ा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर डाक्टरों, चिकित्सा कर्मियों तथा भारी संख्या में उपस्थित नागरिकों के बीच एसडीएम मोती लाल यादव ने फिता काट कर टीका करण का शुभारंभ किया। प्रथम दिन एक सौ स्वास्थ्य कर्मियों का टीका लगाये जाने के सापेक्ष एलटी विनय कांत यादव को वैक्सीनेटर पुष्पा देवी ने टीका लगया। जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत किया गया। इस मौके पर एसडीएम सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वीरेंद्र कुमार सहित अधीक्षक डा. पीसी भारती तथा फर्मासिस्ट एसो. जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राय उपस्थित रहे। टिका करण के क्रम में फार्मासिस्ट फिरोज अहमद तथा पंकज राय इत्यादी स्वास्थय कर्मियाें के भी टिके लगाये गए। वैक्सीन लगाये जाने के पश्चात हेल्थ वर्करों को केंद्र पर बनाए गये आब्जर्वेशन रूम में 30 मीनट तक रखा गया, इस दरमियान हेल्थ वर्कर के स्वास्थ पर नजर रखी गयी। टिका करण की जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्या अधिकारी डा. वीरेद्र कुमार ने बताया कि तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई गयी है, जो हेल्थ वर्कर के स्वास्थ पर नजर रखेगी साथ ही साथ एक एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया कि टिका करण का कार्य प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न होगा जिसमें 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। एसडीएम मोती लाल यादव ने सभी से आग्रह किया कि सभी वैक्सीन लगाने वाले लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही साथ उन्हें शारीरिक दुरी बनाये रखने, हाथ धोने तथा मास्क पहनने पर विशेष ध्यान देना होगा।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now