सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार – व्हाट्सअप 8400788858) समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पोइव कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय अहमद हसन व उनकी पत्नी की प्रथम पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में काफी बड़े स्तर पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। सिटी लायन्स क्लब ने निःशुल्क मेडिकल शिविर आयोजित कर पूर्व मंत्री अहमद हसन व उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। हज़ारों की संख्या में पहुँचे जरूरतमंदों ने शिविर का लाभ उठाया।


खाकी से लेकर खादी तक का सफर कर शानदार जीवन व्यतीत करने वाले राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व मंत्री अहमद हसन व उनकी पत्नी की प्रथम पुण्यतिथि पर कई स्थानों पर कुरआन ख्वानी के माध्यम से उनके लिए दुआएं की गई। टाण्डा नगर क्षेत्र के छज्जापुर में संचालित एसएम मैरेज़ लान के सुंदर प्रांगण में सिटी लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन रविवार प्रातः 10 बजे से किया गया जिसमें डॉक्टर अजीत भारतीय, डॉक्टर शारिब सुहैल, डॉक्टर के.एस यादव, डॉक्टर डी.के वर्मा, डॉक्टर शादाब अंसारी, डॉक्टर सोनल आनंद, डॉक्टर वसी अब्बास रिज़वी, डॉक्टर गौहर अंसारी, डॉक्टर मोहसिना, डॉक्टर सरस्वती, डॉक्टर प्रेम प्रकाश पाल, डॉक्टर आसिफ इकबाल ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान लिया। लायंस टीम द्वारा सभी चिकित्सकों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सिटी लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर दिलशाद अख्तर ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती व श्री अहमद हसन कैबिनेट मंत्री की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैम्प में 1074 लोगों के स्वास्थ का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई जबकि 40 लोगों के खून का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया और 52 लोगों का आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनवाया गया।
निःशुल्क स्वास्थ शिविर को व्यवस्थित करने में मुख्य रूप से मो.तारिक, मो.खालिद न्यूटन, हाजी ग्यास अंसारी, अजीज, फ़राज़, जारयाब, मुन्नन, अनुसुर्रहमान गुड्डा, मो.इसराइल, शारिक, आलम, एहतेशाम, ज़ीशान, अरशद,जुल्फेकार, शाहनवाज़,आसिफ इकबाल, पप्पू, शम्सुलकमर, मिच्चू यादव आदि लगे हुए थे। कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करने सांसद रितेश पांडेय, हाजी अशफाक अंसारी, उबैदुर्रहमान अंसारी, तनवीर चौधरी, हाजी इश्तियाक, हीरा सेठ, हबीब भाई, शकील अहमद अंसारी, अज़रा सुल्ताना, शरीफ अंसारी, हाजी कफील अंसारी, अच्छन भाई, फैज़ान भाई आदि पहुंचे और पूर्व मंत्री अहमद हसन व उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अरोइट करते हुए संस्था के कार्यों की सरहाना किया।