अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त अबूशाद पुत्र अनवारूल हक निवासी ग्राम पौली थाना धनघटा जनपद सन्तकबीर नगर को धारूपुर पुलिया बसखारी रोड से समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से एक सफेद बोरे में एक अदद ग्राइन्डर मशीन, एक अदद रुदर मशीन, एक अदद प्रेस रम्दा मशीन और एक अदद मोबाइल फोन (वी-20) बरामद किया गया।
बरामद सामान के सम्बन्ध जांच पडलात करने के उपरान्त ज्ञात हुआ कि गत 05 सितम्बर की रात्रि में शाकिब की फर्नीचर की दुकान कटोखर से उपरोक्त सामान चोरी हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 161/22 धारा 380 का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय अभिरक्षा में भेजा गया।
चर्चा है कि कतटोखर चौराहा पर संचालित साकिब के फर्नीचर की दुकान से उक्त उकपरणों के अलावा एक लाख रुपये से अधिक की कीमत का मोबाइल भी चोरी हुआ था जो घटना के ही दिन विदेश से आया है लेकिन उक्त मोबाइल का कोई सुराग नहीं लगा सका है।