सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) छोटी काशी के नाम से ख्याति प्राप्त रसड़ा नगर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रीनाथजी मठ, सरोवर व इसके किनारे स्थिति मंदिरों पर देवदीपावली मनाई गई।इस पावन मौके पर 51हजार दीपों की जगमगाहट से अलौकिक और विहंगम दृष्य का सिंहावलोकन कर जनमानस आनन्द से भर गया। सूर्यास्त होते ही मंत्रोच्चार,शंखध्वनि, घण्टे की सुमधुर ध्वनि के बीच विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मां गंगा के साथ हनुमानजी की आरती के बाद आयोजन समिति के स्वयंसेवकों ने 51हजार दीपों सहित नगरवासियों ने अपने लाये गये दीपों को श्रृखलाबद्व रुप से प्रकाशमान कर पूरे क्षेत्र को प्रकाश से अलौकिक कर दिया। पूरा नगर जैसे इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था जब वह अपने परिवार के साथ यहां पर आकर दीपोत्सव में भाग ले। आयोजन समिति के द्वारा भक्तिपूर्ण संगीत का प्रसारण उपस्थिति हजारों लोगों की भीड़ को भावविभोर कर रहा था।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय मद्धेशिया युवा संघ, हिन्दू वाहिनी आदि संगठन के स्वंयसेवक व्यवस्था में लगे रहे। कार्यक्रम के संरक्षक श्रीनाथ जी मठ के महन्त कौशलेंद्र गिरि, कौशल कुमार गुप्त, संतोष कुमार गुप्त, आनन्द प्रकाश मद्धेशिया, राजू,शिवम,विजय, अविनाश सोनी आदि व्यवस्था और देख – रेख में लगे रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now