WhatsApp Icon

सक्रिय चेन स्नेचिंग गिरोह के आधा दर्जन सदस्य कीमती सामानों के साथ गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) जनपद में चेन स्नेचिंग गिरोह की सक्रियता ने जहां आमजनों को बेचैन कर रखा था वहीं पुलिस भी हैरान व परेशान थी लेकिन गैर जनपदीय गिरोह समय समय पर लोगों को अपना शिकार बना रहे थे। टाण्डा कोतवाली पुलिस की सक्रियता कर कारण चेन स्नेचिंग गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कीमती सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।
आपको बताते चलेंकि शातिर चेन स्नेचिंग गिरोह विभिन्न जनपदों में महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। मंगलवार को भी टाण्डा में बस स्टैंड के पास ई रिक्शा में बैठी एक नकाब धारण मुस्लिम महिला को भी अपना शिकार बना कर उतर गईं लेकिन पीड़िता को जब एहसास हुआ तो वो भी उतर कर ज़ुबैर चौराहा पर पहुंची तथा साहस का परिचय देते हुए चेन स्नेचर गिरोह की एक महिला को दबोच लिया और गोहार लगा दी जिसके कारण पांच शातिर गिरोह की पांच महिलाएं पकड़ी गई। पुलिस द्वारा की गई जामा तलाशी में शातिर महिलओं के कब्जे से गले की चैन, काना का टप्स, कान का छल्ला व लड़ी, लाकेट व पायल आदि बरामद किया है तथा उनकी निशानदेही पर एक चार पहिया वाहन भी बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया।

शातिर चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश करने में सब इंस्पेक्टर राम नरेश वर्मा, सब इंस्पेक्टर वंदना अग्रहरि, कांस्टेबल अरविंद, विनय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 278/21 पर आईपीसी की धारा 379, 411 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज गिरफ्तार बिन्दू पत्नी लालबाबु, भारतीय पत्नी आनन्द, मीतू पत्नी राकेश, गीता पत्नी जितेंद्र, मीरा पत्नी रामू, भोला यादव पुत्र शिवेणी समस्त निवासीगण बडहलगंज जनपद गोरखपुर का स्वास्थ परीक्षण करते हुए न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया है।
उक्त शातिर गिरोह बडहलगंज से चार पहिया वाहन से आती थीं और ई-रिक्शा में, भीड़ भाड़ वाले इलाके में या भीड़ वाली दुकानों में जाकर महिलाओं को अपना शिकार बनाती थी और फिर उसी चार पहिया वाहन में बैठ कर फरार हो जाती थी।
बहरहाल जनपद में सक्रिय गैर जनपदीय चेन स्नेचर गिरोह पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने शिकंजा कसते हुए जहां आधा दर्जन आरोपियों को जेल की सलकहों के पीछे भेज दिया है वहीं बड़े गिरोह के पकड़े जाने की सूचना से आमजनों ने राहत की सांस लिया है।

अन्य खबर

टेस्टी वर्ल्ड पर आयोजित हुआ हास्य व्यंग्य के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की 103 वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 37वीं सालाना फातिहा ख़्वानी में उमड़ी भीड़

जमीयतुल उलेमा ने मौलाना अब्दुल बारी को दी टाण्डा की ज़िम्मेदारी – सदस्यता अभियान जारी

error: Content is protected !!