सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों के द्वारा महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन एवं बच्चियों की शिक्षा के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान करने के साथ ही उन्हें उसका लाभ दिलाने की यह श्रृंखला जो शारदीय नवरात्र प्रारंभ हुई थी वह अनवरत चल रही है। इस कड़ी में शनिवार डॉक्टर राम मनोहर लोहिया भवन में टाण्डा विधायक संजू देवी एवं मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण एवं सरकार की योजनाओं पर एक विचार गोष्ठी तथा जिन महिलाओं ने उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सामुदायिक कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन ,स्वास्थ्य एवं पोषण तथा समूह सखी, एवं बीसी सखी के द्मवारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने संघर्ष की कहानी एवं सफलता के बारे में बताया महिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है उपायुक्त तथा रोजगार आरबी यादव ने महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलंबन में मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में वर्ष में कराए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा समूह में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं की भी जानकारी दें विकासखंड टांडा के ग्राम पंचायत नाव सांगा की पूजा सैनी द्वारा संघर्ष और विपत्ति के समय अपने परिवार का सहयोग देते हुए बकरी पालन मत्स्य पालन फूलों की खेती गोपालन अधिकारी करने के लिए माननीय विधायक उजाला शान और स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम ईरानी जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े हुए 104000 महिलाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा प्रतिष्ठित इसका जवाब प्राप्त करने के लिए बधाई दी उनके द्वारा कहा गया कि अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुबोध सिंह जिला मिशन प्रबंधन चौधरी सोमनाथ आदि अधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र यादव जिला मिशनप्रबंधक के द्वारा किया गया।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now