बूथ स्तर पर भाईचारा बना कर पार्टी को मज़बूत करने का सिखाया हुनर
अम्बेडकरनगर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को बहुजन समाज पार्टी मजबूती से लड़ व जीत कर 2027 में विजय पताका फहराएगी, बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है, जो सब के हक हकूक अधिकारों की बात करती है, सरकार बनने पर संविधान के अनुसार सबको भागीदारी देने का काम करती है।

उक्त दावा पूर्व सांसद अयोध्या व देवीपाटन वाराणसी मंडल के प्रभारी घनश्याम चंद खरवार ने कहा, उन्होंने यह भी कहा कि कांशीराम हमेशा जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी के तहत की बात किया करते थे, जिसे कुमारी मायावती ने अपने सरकार में सर्वसमाज के साथ पिछड़े एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को मंत्री, विधायक, एमएलसी, आयोग का सदस्य बनाने का काम किया, सबको अपने सरकार में भागीदारी देने का काम किया, समस्त पिछड़ा वर्ग का हित बसपा में सुरक्षित है, उन्होंने ये भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी शोषित पीड़ित एवं गरीबों की पार्टी है इस देश प्रदेश में जो उपेक्षित वर्ग है उसको उसे अपना हक और अधिकार मिले ऐसा मायावाती की चाहत रहती है, सभी जाति वर्ग विशेष के लिए बहन कुमारी मायावती ने अपने सरकार में सबके न्याय हित में काम करती है, इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि गांव और बूथों पर भाईचारा बनाकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाकर 2027 में मुख्यमंत्री मायावती को बनाना होगा।
कार्यकर्ता बैठक की अध्यक्षता करते हुए अयोध्या मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर ही उत्तर प्रदेश में जहां चार बार सरकार बनाने में सफल रही है वहीं आज देश की तीसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी है।
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की समीक्षा अयोध्या मंडल प्रभारी प्रदीप भारती ने किया।
बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष श्री सुनील सावंत ने किया। बैठक में दयाराम राजभर, अरविंद गौतम, अदील अहमद, रामनयन निर्दोष, जंगबहादुर, सदस्य जिला पंचायत नीरज सिंह, रोहित प्रजापति, पुनीत गौतम, बलराम निषाद, कुलदीप तिवारी, अकरम इदरीसी, राहुल पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



