सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड 19 वैक्सिनेशन कार्य में जुटे स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के साथ एक स्थानीय युवक द्वारा गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी जिससे नाराज समस्त स्टाफ ने वैक्सिनेशन कार्य ठप कर दिया तथा आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बसखारी थाने में डेरा डाले दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सख्य कार्यवाही न होने तक टीकाकरण का काम रोक दिया है।
सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की यह घटना है। बताया जाता है कि स्थानीय युवक अनुज दूबे पुत्र विजय कुमार ( उर्फ लफड़ा पंडित ) अपनी पत्नी को लेकर कोरोना का टीका लगवाने के लिए सीएचसी बसखारी में गया हुआ था। इस दौरान अनुज ने कोविशील्ड टीका लगवाने के लिए मांग की। टीकाकरण कार्य में लगे सभी स्टाफ ने सुझाव दिया कि कम से कम 10 आदमी को लेकर आइए। तब कोविशील्ड का टीका लगेगा। टीकाकर्मियों ने अनुज को कोवैक्सीन का टीका लगवाने के लिए सलाह दिया। इसके बाद ही वह आग बबूला हो गया और टीकाकरण कार्य में लगे सभी कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए काफी खराब व्यवहार किया। इस अप्रत्याशित घटना के बाद टीकाकरण कार्य में लगे सभी कर्मी बसखारी थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए डेरा डाले रहे। अस्पताल अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसााद की ओर से थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी गई। उधर, थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि वैक्सीनेशन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now