सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में ब्लाक प्रमुख चुनाव की घोषणा कर दिया है। आगमी 08 जुलाई की दोपहर 03 वजे तक नामांकन व 03 बजे के बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी तथा 09 जुलाई को नामांकन वापस लिया जा सकता है। 10 जुलाई की प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक मतदान व 03 बजे के बाद मतगणना होगी। उक्त सभी कार्यों को ब्लाक स्तर पर सम्पन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी श्री सैमुअल ने सभी ब्लाकों में सहायक निर्वाचन अदजीकारी मनोनीत कर दिया है तथा दो अन्य अधिकारियों को आरक्षित में भी रखा है जिससे कहीं भी कोई बाधा ना पैदा हो सके।
जिलाधिकारी श्री सैमुअल ने अकबरपुर ब्लाक के लिए स्वतः रोजगार के उपयुक्त राम बहाल यादव को नियुक्त किया है जबकि भीटी ब्लाक के लिए जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, टाण्डा ब्लाक के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, बसखारी ब्लाक के लिए पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता संकर्षण लाल, कटेहरी ब्लाक के लिए जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी शशांक सिंह, जहांगीरगंज ब्लाक के लिए जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार सिंह, भियांव ब्लाक के लिए जी.एम.डी.आई.सी आशुतोष सहाय पाठक, जलालपुर ब्लाक के लिए मनरेगा उपयुक्त राकेश कुमार, रामनगर ब्लाक के लिए डी.आर.डी.ए परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पाण्डेय को लगाया गया है। उक्त सभी अधिकारी सबंधित ब्लाक में होने वाले प्रमुख चुनाव के सभी निर्वाचन विवादों का निपटारा करने के लिए सक्षम होंगे। इनके अतिरिक्त सिंचाई खंड टाण्डा के अधिशाषी अभियंता बी.सी लाल व जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर धर्मराज सिंह को आरक्षित में रलहा गया है जिससे किसी भी ब्लाक में कोई भी समस्या ना पैदा हो सके।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now