सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) निर्वाचन आयोग ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने निर्देश दिया था। जिसकी प्रक्रिया धीमी होने के कारण जलालपुर उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में समीक्षा बैठक किया जिसमें एक एक बूथ की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया। वोटर कार्ड को और आधार में फिसड्डी साबित हो रहे बीएलओ को जहां फटकार लगाते हुए कार्य 30 मार्च तक शत प्रतिशत कार्य पूरा करने का कड़ा निर्देश दिया। वही अच्छी रिपोर्ट वाले बी एल ओ के कार्य की सराहना किया। करने वालो की पीठ थपथपाई गई। समीक्षा में बूथ नंबर 227 की बीएलओ 37 प्रतिशत बूथ नंबर 221 कपरमजीत कौर 66 प्रतिशत, बूथ नंबर 214 शैलेन्द्र 52 प्रतिशत बूथ नंबर 257 श्रवण कुमार 60 प्रतिशत बूथ नंबर 227 पूजा पटेल 36 प्रतिशत और बूथ नंबर 346 अंजू यादव 59 प्रतिशत मतदाताओं को आधारकार्ड से जोड़ने में खराब दशा के चलते फटकार लगाई। तहसीलदार ने कहा यदि 30 मार्च तक कार्य संतोषजनक नही मिला तो कार्यवाही तय है। बूथ नंबर 7 की शीला देवी से सवाल किया तो रोते हुए बताया कि मुस्लिम वर्ग के मतदाता वोटर कार्ड से आधारकार्ड लिंक करने की मांग करने पर नही दिया जाता है जिससे फीडिंग नहीं हो पा रही है।बेहतर कार्य करने वाले बूथ नंबर 330 के आर पी 100 प्रतिशत बूथ नंबर 263 संगीता यादव 99.91प्रतिशत बूथ नंबर 245 आरती 99.4 प्रतिशत लक्ष्य पूरी करने वाले बी एल ओ की हौसला अफजाई भी किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर लाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में तहसील 67.76 फीसद के साथ जनपद में दूसरे स्थान पर है।
कुछ बी एल ओ ने विभागीय व घरेलू कार्य के कारण कार्य अधिकता होना बताया तो नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी ने किसी और से कार्य को पूरा करने की सलाह दे दिया।
उक्त अवसर पर तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी,नायब तहसीलदार हुबलाल मौजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now