सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होने के बाद गुरुवार को सभी वविकास खंड मुख्यालयों पर प्रमुख के चुनाव हेतु नामांकन कराया जा रहा है लेकिन इस दौरान टाण्डा ब्लॉक पर पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा के हाथों से क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरजीत वर्मा का पर्चा छीन कर फाड़ने से अफरातफरी मच गई। उक्त धक्का मुक्की में विधायक श्री वर्मा कीचड़ में गिर पड़े तथा उनके सहयोगी मोहिबुल्लाह सिद्दीकी के दाहने हाथ की एक उंगली भी टूट गई। भाजपा समर्थित तेजस्वी जायसवाल जब नामांकन करा कर लौट रहे थे तो उसी समय कटेहरी विधायक लालाजी वर्मा अपने सहयोगियों के साथ सुरजीत वर्मा का नामांकन कराने पहुंचे थे और इसी दौरान ब्लॉक कार्यालय के मुख्य गेट के पास ही तेजस्वी जायसवाल स्वयं लालजी वर्मा से नामांकन की फ़ाइल छीन लिया और इस दौरान श्री वर्मा नीचे गिर गए जबकि आरोपित तेजस्वी ने पर्चा फाड़कर फेंक दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के सामने ही धक्का मुक्की हुई और मोहिबुल्लाह सिद्दीकी की उंगली टूट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को दौड़ा कर तितर बितर किया। मौके पर टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, टाण्डा सीओ संतोष कुमार, कोतवाली निरीक्षक व अलीगंज थानाध्यक्ष यशवंत यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है। घटना की सूचना पर अतिशीघ्र जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी भी पहुंच कर कैम्प किए हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक तेजस्वी जायसवाल ने तीन सेट में पर्चा दाखिल किया है और सुरजीत वर्मा द्वारा चार सेट में पर्चा दाखिल कर दिया है। लालाजी वर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा के लोग गुंडई पर उतर आए हैं जबकि टाण्डा का इतिहास रहा है कि यहां गुंडई करके कोई नहीं चल सकता है। दूसरी तरफ तेजस्वी जैसवाल।के मोबाइल पर सम्पर्क किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका। मौके पर दोनों पक्षों की भारी भीड़ जमा है और भारी पुलिस बल भी तैनात है।
याद दिलाते चलेंकि 08 जुलाई दिन गुरुवार की दोपहर 03 बजे तक सभी ब्लाक मुख्यालयों पर अध्यक्ष पद का नामांकन होना है तजा 03 बजे के बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच होनी है जबकि 09 जुलाई दिन शुक्रवार को नामांकन वापस लिया जा सकता है तथा 10 जुलाई दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से सभी ब्लाक मुख्यालयों पर दोपहर 03 बजे तक मतदान होगा और 03 बजे के बाद मतगणना की जाएगी।