WhatsApp Icon

मण्डल कार्य समिति की घोषणा के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने जारी किया दिशा निर्देश

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: भाजपा के मण्डल कार्य समिति की घोषणा के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन में मंडलों के पदाधिकारियों और कार्यसमिति और शक्तिकेंद्र संयोजकों की बैठक तीन दिनों में तय कर बैठकों में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को जिम्मेदारी दी गई है। मंडलों में सम्पन्न होने वाली दो घंटे की बैठक में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि मण्डल कार्य समिति की बैठक में कार्य समिति शक्ति केंद्र संयोजकों का सत्यापन सहित विभिन्न प्रकार सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे।


भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने मंडलों में बैठक की तिथि और अतिथि तय करते हुए कहा कि संगठन के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं की भूमिका मुख्य होती है। भाजपा जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज किसी भी राजनैतिक दल के पास नहीं हैं। कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और प्रयासों से ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक दल बन चुकी है। कहा कि भाजपा के कार्य और कार्यक्रम को निचले स्तर तक पहुंचा कर उसके कुशल संचालन में मण्डल और बूथ के कार्यकर्ता ही मुख्य भूमिका में होते हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि 28, 29, 30 अगस्त में मंडलों की बैठक सम्पन्न होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी द्वारा तय किए गए मंडलों की बैठक के क्रम में सैदापुर मण्डल में मुख्य अतिथि त्रयंबक तिवारी विशिष्ट अतिथि बाल्मीकि उपाध्याय, अकबरपुर नगर में त्रयंबक तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, कुर्की में डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, बेवाना में पंकज वर्मा, नंद कुमार तिवारी राना, जलालपुर नगर में यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, डॉ संजय सिंह, जीवत में रमाशंकर सिंह, रवि सिंह चौहान, मालीपुर में बाबा राम शब्द यादव, अविनाश सोनकर, भियांव में अवधेश द्विवेदी, नेवादा में कपिल देव वर्मा, जवाहिर मौर्य, राम नगर में सुमन पाण्डेय, भगवान पाण्डेय, राजेसुल्तानपुर में मनोज मिश्र, डॉ योगेन्द्र मिश्रा, जहांगीर गंज में डॉ राना रणधीर सिंह, अमरजीत मौर्य, गोविन्द साहब में सुग्रीम कन्नौजिया, शुभम सिंह पालीवाल, टांडा नगर में डॉ रजनीश सिंह, दिनेश चौधरी, हंसवर में विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, आनंद जायसवाल, सद्दरपुर में अमरेंद्र कांत सिंह, अमित गिरि, बसखारी एवं कटेहरी में त्रयंबक तिवारी, आनंद श्रीवास्तव,बकेदार नगर में सतपाल पटेल, अमित सिंह,भीटी में डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह, हरिदर्शन राजभर,श्रवण क्षेत्र में दिलीप पटेल देव, दिलीप तिवारी और खजुरी में विनय पाण्डेय, सुभाष वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य खबर

विश्व प्रदूषण रोकथाम दिवस पर आरएनएस इंटरनेशनल स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम

अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर विभागीय ठोस कार्यवाही ना होने से नाराज़गी, मुख्यमंत्री से शिकायत

बाज़ार में सरेआम युवती से छेड़छाड़, पुलिस से शिकायत

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.