3/5 - (6 votes)

अम्बेडकरनगर: मुस्लिम बाहुल्य नगर पालिका परिषद टांडा में भाजपा का परचम बुलन्द करने के लिए कई दिग्गज मुस्लिम रहनुमाओं ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दिया है। टांडा नगर पालिका में पहली बार भगवा फहराने के उद्देश्य से सर्वधर्म व सर्वसमाज के लोगों को जोड़ने का काम किया गया है।


प्रसिद्ध ईंट व्यवसायी हाजी महमूद आलम खान को टांडा नगर पालिक में सामान्य सीट होने पर भाजपा से मज़बूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन सीट सुरक्षित होने के बाद वो पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता को जिताने में अपने समर्थकों के साथ जुट गए हैं। श्री महमूद पी.के मार्का ईंट भट्टा के प्रबंधक हैं और वरिष्ठ समाजसेवी भी हैं।
दूसरी तरफ प्रसिद्ध होम्योपैथीक चिकित्सक डॉक्टर अमनाउल्लाह को गत दिनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा में शामिल कराया। श्री अमनाउल्लाह पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालाजी वर्मा के काफी करीबी माने जाते थे जिसके कारण बसपा शासनकाल में दर्ज़ा प्राप्त मंत्री बने और फिर सपा शासनकाल में भी अपना कार्यकाल पूरा किया। 2017 के निकाय चुनाव में टांडा नगर पालिका से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन सफलता नहीं मिली थी। श्री अमनाउल्लाह ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और टांडा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता को जिताने मर जुट गए हैं।
बुनकर नेता हाजी कासिम अंसारी ने भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने की मुहिम छेड़ रखी है। श्री कासिम बुनकर एकता समिति के प्रबंधक हैं तथा हाल ही में “एक जनपद एक उत्पाद” योजना के तहत बुनकरों के उत्थान के लिए शासन द्वारा एक बड़ा प्रॉजेक्ट भी प्रदान किया गया है। श्री कासिम का बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली उपलब्ध कराने की लड़ाई में अहम योगदान रहा है। श्री कासिम सपा के कद्दावर नेता आज़म खान के काफी करीबी माने जाते थे तथा सपा शासन काल में उर्दू अकेडमी उत्तर प्रदेश के सदस्य भी रह चुके हैं और 2012 के निकाय चुनाव में टांडा नगर पालिका से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
काफी वर्षों से भाजपा की राजनीति करने वाले रईस अहमद ठेकेदार भाजपा सिम्बल के मज़बूत दावेदार माने जा रहे थे। भाजपा के अधिकांश नेताओं का दावा था कि रईस अहमद को ही भाजपा का सिम्बल मिलेगा लेकिन प्रदेश नेतृत्व द्वार प्रदीप गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया तो उन्होंने पार्टी नेतृत्व के फैसले का स्वागत पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रयास शुरू कर दिया और अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार तेज़ कर दिया।
बहरहाल टांडा नगर पालिका में पहली बार भाजपा प्रत्याशी के जीत की आशा जगी है जिसमें कई कद्दावर मुस्लिमों ने भी सहयोग शुरू कर दिया है लेकिन अब आगामी 13 मई को परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि भाजपा प्रत्याशी को कितनी सफलता प्राप्त हुई है। (विशेष रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार 8090884090)