अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) पार्टी कार्यक्रम की बैठक कर लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता का वाहन चेकिंग के नाम पर रोक कर पूछताछ करने लगे। भाजपा कार्यकर्ता ने अपना पदनाम बताया और चेकिंग कर रहे सिपाही और एसआई ने बाइक का ऑनलाइन चालान कर दिया। भाजपा तथा पद नाम बताने से नाराज सिपाही ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी नहं छोड़ा और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने लगा। जब पूरा प्रकरण मंडल अध्यक्ष को पता चला तो उन्होंने थानाध्यक्ष प्रेमचंद से बात किया। थानाध्यक्ष भी सिपाही व एसआई का पक्ष लेने लगे जिससे नाराज दो मंडल अध्यक्ष समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता थाना परिसर में धरने पर बैठ कठोर कार्यवाही की मांग करने लगे। उक्त आरोप लगाते हुए मंडल अध्यक्ष मालीपुर हरिदर्शन राजभर ने बताया कि कल प्रभारी मंत्री गिरीश यादव की बैठक की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। हमारा एक कार्यकर्ता मालीपुर चौराहे पर पहुंचा जहां चेकिंग कर रहे सिपाही और एसआई ने वाहन रोका और महज अपने को भाजपा पदाधिकारी बताने की वजह से सिपाही ने उसका ऑनलाइन चालान कर दिया। जब कार्यकर्ता ने उनसे पूछा चौराहे पर बगैर हेलमेट दो सवारी दर्जनों आ जा रही है। उनको आप नहीं रोक रहे हैं और मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं मुझे रोककर आपने चालान कर दिया। और प्रधानमंत्री मोदी के मुख्यमंत्री योगी के अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणियां इसी बात से नाराज दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

5/5 - (1 vote)