सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

एक वर्ष में 150 से अधिक बाइक किया चोरी – सुल्तानपुर व अम्बेडकर नगर रहा मुख्य केंद्र

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ टीम) कोतवाली अकबरपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 08 चोरी की मोटर साइकिल व 02 अदद मोटर साइकिल का इंजन बरामद करते हुए 06 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जब पूरा जनपद स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के जश्न में मस्त था तब भी जनपदीय पुलिस सुरक्षा में तत्पर नज़र आई। 15 अगस्त को ही अकबरपुर पुलिस टीम चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीकरण एंव अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में तहसील तिराहा अकबरपुर पर मौजूद थी। मुखबिर द्वारा अकबरपुर पुलिस को सूचना दी गयी की कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर दोस्तपुर रोड बाईपास अरिया बाजार पर मौजूद है। उपरोक्त सूचना पर थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा स्वाट टीम को सूचित करते हुए दोस्तपुर रोड बाईपास अरिया बाजार से तीन अभियुक्त दिलीप शर्मा पुत्र नन्द लाल शर्मा निवासी पखरौली फतेहपुर थाना कोतवाली देहात दोमुहाँ जनपद सुल्तानपुर, पीयूष तिवारी उर्फ बल्लू पुत्र राजकुमार तिवारी निवासी अरिया बाजार फत्तेपुर थाना अकबरपुर व शुभम मिश्र उर्फ मोनू पुत्र प्रकाश चन्द्र मिश्र निवासी अभियाकलां थाना कोतवाली देहात दोमुहाँ जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जनपद सुल्तानपुर व जनपद अम्बेडकरनगर के विभिन्न स्थानों से 05 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अदद मोटर साइकिल का इंजन बरामद करते हुये तीन अन्य अभियुक्तों संदीप उर्फ गोलू पुत्र ऊदल निवासी रायचन्दपुर थाना कोतवाली देहात दोमुहाँ जनपद सुल्तानपुर, मेवालाल गुप्ता पुत्र सुखराम गुप्ता निवासी अरिया बाजार कोतवाली अकबरपुर व अंकित जायसवाल पुत्र रमेश चन्द्रजायसवाल निवासी राखहा बाजार थाना कन्धई जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बंध में कोतवाली अकबरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 497/22 धारा 379, 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2021 से अब तक करीब 150 मोटरसाइकिलो चुराकर बेच चुके है।हमें इन चोरी की मोटरसाइकिलो को ग्राहक मिल जाने पर उन्हें कम कीमत पर मोटरसाइकिल बेच देते थे तथा यदि ग्राहक नहीं मिलते तो हम उन चोरी की मोटरसाइकिलो को कटवा कर कबाड में बेच देते थे। इसी प्रकार हम करीब 150 से ऊपर चोरी की मोटरसाइकिल कटवा चुके है तथा हम सब लोग अकबरपुर से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को सुल्तानपुर में बेचते थे और सुल्तानपुर से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को अकबरपुर में बेचते थे तथा हम में से दो लोग मेवालाल गुप्ता अरिया बाजार जनपद अम्बेडकरनगर में व अंकित जायसवाल मगरौरा बाजार जनपद प्रतापगढ़ में कवाडी का कार्य भी करते है।
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर उन्हें गिरफ्तार करने में अकबरपुर प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी संजय सिंह मय फोर्स रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now