WhatsApp Icon

आपातकाल सेवा में लगे लैब टेक्नीशियन की बाइक अस्पताल से ग़ायब

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: आपातकाल सेवा में जुड़े लैब टेक्नीशियन की बाइक अस्पताल के बाहर से गायब हो गई जिससे परेशान टेक्नीशियन ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर मदद की गोहार लगाई है।[bzplayer youtube=”https://youtu.be/S0DyZXMLuyo”]
कोरोना संक्रमण के दूसरे चक्र में जहां मौत का तांड़व मचा हुआ है और हर कोई अपनी जान बचाने के उद्देश्य से घरों में दुबका है वहीं विशेष कर स्वास्थ विभाग के लोग अपनी जान की परवाह किए बिना आपातकाल सेवा में जुटे हुए हैं। सम्मनपुर निवासी पवन कुमार पुत्र अनिल कुमार लैब टेक्नीशियन है और कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बसखारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर अपनी सेवा दे रहा है। मंगलवार को अपनी काली रंग की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर UP-45-R-1061 से बसखारी अस्पताल में कोविड-19 सैम्पलिंग में सेवा प्रदान करने आया था और बाइक को अस्पताल परिसर में प्रतिदिन की तरह खड़ा कर अंदर चला गया लेकिन जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी। आसपास तलाश के बाद जब बाइक नहीं मिली तो बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गोहार लगाई है।

अन्य खबर

टेस्टी वर्ल्ड पर आयोजित हुआ हास्य व्यंग्य के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की 103 वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 37वीं सालाना फातिहा ख़्वानी में उमड़ी भीड़

जमीयतुल उलेमा ने मौलाना अब्दुल बारी को दी टाण्डा की ज़िम्मेदारी – सदस्यता अभियान जारी

error: Content is protected !!