अम्बेडकरनगर: आपातकाल सेवा में जुड़े लैब टेक्नीशियन की बाइक अस्पताल के बाहर से गायब हो गई जिससे परेशान टेक्नीशियन ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर मदद की गोहार लगाई है।
कोरोना संक्रमण के दूसरे चक्र में जहां मौत का तांड़व मचा हुआ है और हर कोई अपनी जान बचाने के उद्देश्य से घरों में दुबका है वहीं विशेष कर स्वास्थ विभाग के लोग अपनी जान की परवाह किए बिना आपातकाल सेवा में जुटे हुए हैं। सम्मनपुर निवासी पवन कुमार पुत्र अनिल कुमार लैब टेक्नीशियन है और कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बसखारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर अपनी सेवा दे रहा है। मंगलवार को अपनी काली रंग की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर UP-45-R-1061 से बसखारी अस्पताल में कोविड-19 सैम्पलिंग में सेवा प्रदान करने आया था और बाइक को अस्पताल परिसर में प्रतिदिन की तरह खड़ा कर अंदर चला गया लेकिन जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी। आसपास तलाश के बाद जब बाइक नहीं मिली तो बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गोहार लगाई है।