सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर विद्युत पावर स्टेशन के निर्माण तेज गति से कराये जा रहे हैं किंतु इसके निर्माण में भारी अनियमितता किए जाने को लेकर स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। रेलवे विभाग के बारे में कहा तो जाता है कि सभी निर्माण मानकों के अनुरूप होता है किंतु विभाग का यह विश्वास यहां पूरी तरह से विपरित होता दिखाई पड़ रहा है। आलम यह कि इस विद्युत स्टेशन केंद्र के निर्माण में लाल बालू के बजाय दोयम दर्जे का भस्सी का प्रयोग ने निमार्य कार्यों की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा करके रख दिया है। एेसा नहीं कि इस घटिया किस्म व मानक के विपरित निर्माण की शिकायत लोगों द्वारा उच्चाधिकारियों से नहीं की जा रही हैं किंतु विभाग की तंद्रा कब भंग होती है यह अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा होकर रह गया है। यदि विभाग समय रहते जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करता है तो यहां एक और भ्रष्टाचार जमींदोज होकर रह जायेगा। गौरतलब है कि रसड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो के निर्माण में घटिया किस्म का ईंट का प्रयोग की शिकायत किए जाने पर डीआरएम ने जांच कर निर्माण कार्यों को गिरवा कर पुन: निर्माण के आदेश दिये थे।