सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 


मैनपुरी (भोगांव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) विद्युत विभाग का नगर के बिधुत चोरों के विरूद्ध अभियान जारी है। विद्युत विभाग की टीम ने एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को विद्युत चोरी करते पकड़ लिया तथा दस हजार रूपये से अधिक बकाया होने पर उनका विद्युत कनैक्शन काट दिया।
विद्युत उपखण्ड अधिकारी एन के वर्मा के नेतृत्व मे अवर अभियंता वहीद रहमान ने विद्युत टीम के साथ नगर के बडा बाजार एंव मुख्य बाजार मे बिधुत चोरो के विरूद्ध अभियान चलाया जिस पर एक दर्जन से अधिक दुकानदार बिना कनैक्शन के बिजली चोरी करते पकडे गये तथा बिभाग के कर्मचारियो ने दस हजार से अधिक के बकायेदारो के भी कनैक्शन काटते हुये उनके विद्युत मीटर जब्त कर लिये। विद्युत उपखण्ड अधिकारी एन के वर्मा ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि सभी लोग अपना मासिक बिधुत बिल जमा करे जिससे उन्हे कनैक्शन बिच्छेद जैसी परेशानी का सामना न करना पडा। उन्होने कहा कि जो भी विद्युत चोरी करेगा उसके बिरूद्ध कडी कारवाही की जायेगी। इस मौके पर बिजिलेन्स प्रभारी श्याम किशोर, नीलेश कुमार, बीनेश कुमार, मोहित मिश्रा, देवेन्द्र कुमार, श्याम कुमार, तारिक, मुहम्मद दिलशाद आदि मौजूद थे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now