सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

 

 

हरदोई (रिपोर्ट : मोहम्मद असद) अनुमति से अधिक खनन और ओवरलोडिंग पर डीएम ने कार्रवाई का शिकंजा कसा है। उन्होंने एक ईंट-भट्ठा स्वामी सहित नौ लोगों पर 5.92 लाख का जुर्माना लगाया है। जुर्माना लगाते हुए आदेश दिए हैं कि राशि 30 दिन के अंदर शासकीय कोष में जमा करा दी जाए, ऐसा न करने पर आरसी (रिकवरी प्रमाणपत्र) जारी कर दिए जाएंगे।गैर जिलों से आने वाली बालू, गिट्टी, मौरंग और यहां पर होने वाले खनन में अनुमति से अधिक खनन व ओवरलोडिंग की जांच का अभियान जारी है। डीएम एमपी सिंह ने ओवरलोडिंग और अनुमति से अधिक खनन पर कार्रवाई करते हुए संडीला के मीतौ में संचालित ईंट-भट्ठा पर निर्धारित से अधिक खनन पर भट्ठा संचालक तेज प्रकाश पर 1,14800 रुपये का जुर्माना लगाया है।इसमें संडीला में पकड़े गए ट्रक में पिहानी निवासी अल्ताफ हुसैन पर 37600 रुपये, लखनऊ रोड पर पालपुर के पास पकड़े गए ट्रक के लिए संडीला निवासी रईश अहमद पर 36550 रुपये और इरशाद अली पर 36220 रुपये का जुर्माना लगाया है।
खान अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मिट्टी खनन में पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए पसनेर के मजरा नाऊपुरवा निवासी राम खेलावन पर 25550 रुपये, बिलग्राम निवासी बनीराम पर 26400 रुपये, एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए मोहल्ला सुभाष नगर निवासी शानू, जेहदीपुर निवासी शामीन और अलीगंज लखनऊ निवासी अनुराग पर 77700 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now