अम्बेडकरनगर: किशोरावस्था से शादी का झांसा व अश्लील फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर वर्षो तक दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ आखिरकार बसखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मो.चाँद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बसखारी पुलिस ने मो. चाँद पुत्र मुहम्मद अकरम कुरैशी निवासी अशरफपुर किछौछा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 246/2025 धारा 69/352/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मो. चाँद पुत्र मुहम्मद अकरम कुरैशी को डोडो बाईपास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जिला कारागार भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मुहम्मद चाँद पुत्र मुहम्मद अकरम कुरैशी द्वारा शादी का झाँसा देकर 01 वर्ष से शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए योन शोषण करना तथा शादी करने से इन्कार करते हुए प्रार्थिनी को अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता ने बसखारी थाना पर तैनात एक सिपाही पर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया है तथा सत्ता पक्ष के एक नेता पर विपक्षियों की धन के बदले मदद करने का भी आरोप लगाया है।
बताते चलेंकि पीड़िता द्वारा बसखारी थानाध्यक्ष के नाम दो पेज की शिकायत लिखा था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि थाना पर तैनात एक सिपाही काफी अभद्रता करते हुए सुलह करने का दबाव बना रहा है और उसने ही एक भाजपा नेता के साथ मिलकर विपक्षियों से मोटा धन लिया हुआ है तथा उसने ही जबरन तहरीर बदलवा दिया है। बसखारी पुलिस ने पीड़िता को अभिरक्षा में लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया है।
बहरहाल न्याय के लिए पुलिस की शरण में जाने वाली पीड़िता की अगर तहरीर बदलवा कर मुकदमा लिखा गया है तो पीड़िता का आरोप भी कहीं ना कहीं सत्य साबित होता नजर आ रहा है।



