अम्बेडकरनगर: लगातार हो रही भारी बरसात के कारण मकान गिरने की कई घटनाएं सामने आई तथा दो अलग अलग हादसों में एक मासूम सहित दो लोगों की जान चली गई जबकि दो अन्य घायल हो गए जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महरुआ थानाक्षेत्र के रामनगर कर्री के तौकला पुरवे में भारी बरसात के कारण पड़ोसी की कच्ची दीवार गिरने से छप्परनुमा घर मे रह रही छः वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य बहने घायल हो गई जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से दोनों बहनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायल दोनों बहनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना रात्रि में उस समय हुई जब भारी बरसात के दौरान पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था और पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई।
दूसरी घटना टाण्डा तहसील व हंसवर थानाक्षेत्र के ग्राम रायपुर की है जहाँ तेज़ बरसात से कच्ची दीवार पर बने छपरनुमा घर की दीवारें भरभरा कर गिर गई और उसकी चपेट में 55 वर्षीय फूलचंद पुत्र बाबूलाल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचे टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय पुलिस मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पंचनामा कर रही है।
उक्त दोनों दर्दनाक घटनाओं के अलावा जनपद में कच्चे व छप्परनुमा मकान गिरने की कई अन्य घटनाएं भी हुई है जिसमें कई लोगों के मामूली घायल होने की भी सूचना है। भारी बरसात से जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गई है।