WhatsApp Icon

बदलते मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए सामाजिक कार्यकर्ता

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) नवम्बर माह के अंत में जहां मौसम ठंड की तरफ काफा तेज़ी से अपना कदम बढ़ा रहा है वहीं ठंड से इंसानों को बचाने के उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्तों ने भी अपनी सक्रियता बढा दिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता बरकत अली द्वारा अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों में लगातार कंबल वितरण कर रहे हैं। बीती रात्रि अकबरपुर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, तहसील तिराहा आदि स्थानों पर ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल भेंट किया। उक्त मौके पर फखरुल हसन चिश्ती, निजमूलहक, शकील अंसारी आदि भी मौजूद रहे।
दूसरी तरफ वरिष्ठ समजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा की सूचना पर डॉक्टर आरपी सिंह के बगल पर लावारिश हालत में अर्धविक्षिप रूप से पड़े अधेड़ युवक की सेवा कर उनकी दाढ़ी बाल आदि बनवाया और उन्हर नहला कर साफ कपड़ा पहनाया तथा उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख कर आमजनों से उनकी पहचान करने की अपील किया है।
बहरहाल ठंड का मौसम शुरू होते ह सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सक्रियता बढा दिया है जिससे महत्वपूर्ण जीवन बचाया जा सके।

अन्य खबर

वैवाहिक कार्यक्रम में फ़ोटो खिंचवाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, बारात वापस

विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाले को टाण्डा पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

एसआईआर कार्य 98.5 प्रतिशत पूरा, बीएलओ से मिलकर करा लें मैपिंग – डीएम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.