सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: खेल जीवन का महत्वपुर्ण अंग है, खेल में बैटमिंटन काफी लोकप्रिय है। बैटमिंटन खेलने से शरीर जहां बाहर से मजबूर व सुडोल होता है वहीं शरीर के अंदर भी काफी लाभ पहुंचता है और विशेष कर मानसिक सकून प्रदान करता है।
उक्त बातें वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने KSC बैटमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर कहा। श्री बग़ा ने कहा कि 30 मिनट से 01 घंटा के बीच खेला जाने वाला बैटमिंटन इंसान को फिट रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
आपको बताते चलेंकि बसखारी थानाक्षेत्र के किछौछा में स्थित सैय्यद मन्ज़ूर अशरफ ग्राउंड पर KSC बैटमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन सैय्यद इसरार अशरफ की अध्यक्षता व सैय्यद मोनी अशरफ, उबैद खान, एहतेशाम खान की देखरेख में आयोजित किया गया था जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आइए टीमों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता को मुख्य रूप से फ़ज़ल टेंट हाउस के फ़ज़ल खान, एमबी कलेक्शन के अब्दुल मुस्तफा, जस्ट फैशन के पोली अंसारी ने स्पॉन्सर किया था। बैटमिंटन प्रतियोगिता को मुख्य रूप से सैय्यद जावेद अशरफ, सैय्यद माज़ अशरफ, सैय्यद नूरानी अशरफ, मौलाना कासिम खान, मोहम्मद रज़ा खान ने स्पोर्ट किया था।
अंतर्जनपदीय बैटमिंटन टूर्नामेंट का भव्य काफी समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सेंघ बग़ा, सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी, कुँवर संजय सिंह, मुसाब अजीम, मौलाना कासिम, मुजीब अहमद सोनू शामिल हुए।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now