सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: पर्यावरण और प्रकृति के लिए अपने शहर को हरा भरा रखने के लिए हमारी बागबान संस्था ने अपने भव्य अभियान को जारी रखते हुए रणविजय यादव के घर के पास SBI ग्राहक सेवा केन्द्र अलीगंज टांडा के सामने 3 पौधा चितवन का मय ट्री गार्ड के साथ लगाया। इसके बाद उसी के बगल चौथा पौधा सहाबुद्दीन हाकिम के दुकान के सामने लगाया और इसके बाद हमारे टांडा की शान भाई सेराज अहमद बाँसुरी वादक के घर के सामने पांचवा पौधा मय ट्री गार्ड के साथ लगाया गया। चितवन का कुल पांच पौधा मय ट्री गार्ड के साथ लगा कर हम सभी ने अपनी सेवा दी। संस्था के दिनेश मौर्य ने कहा कि संस्था निरंतर अपने कार्य को करने के लिए संकल्पित है आप सभी इसी तरह से हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे। इस कार्यक्रम के मौके पर बागबान फाउंडेशन के विशू सलूजा, अनिल कन्नौजिया, श्रवण गुप्ता,अमर शंकर वर्मा ,तथा रणविजय यादव , सहाबुद्दीन हकीम, सेराज भाई बाँसुरी वादक, शंकर जायसवाल, श्याम मोहन ,सुभम गुप्त आदि लोग उपस्थित रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now