WhatsApp Icon

सन्त बाबा राम सिंह की दुःखद खबर सुनते ही वरिष्ठ समाजसेवी नानकसर रवाना

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: करनाल के पास नानकसर गुरुद्वारा साहिब के प्रसिद्ध सन्त बाबा राम सिंह ने बुधवार की शाम को दिल्ली हरियाणा स्थित सिंधु बार्डर पर अपनी रिवाल्वर से स्वयं की कनपटी पर गोली मार कर दुनिया लो अलविदा कह दिया।
उक्त दुःखद समाचार को सुनते ही वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा काफी विचलित हो गए और आननफानन में ही करनाल स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब के लिए निकल गए।
आपको बताते चलेंकि सन्त बाबा राम सिंह किसान आंदोलन में शामिल होकर सरकार से नवीन कृषि बिल वापस लेने की मांग का समर्थन कर रहे थे। उन्होंने अपने सुसाइट नोट में लिखा कि “किसानों का दुःख देखा, अपने हक लेने के लिए सड़कों पर रुला रहे हैं, दिल बहुत दुखी हुआ, सरकार न्याय नहीं दे रही, जुल्म है, जुल्म करना पाप है, जुल्म सहना भी पाप है। किसी ने किसानों के हक में और जुल्म के खिलाफ कुछ किया किसी ने कुछ किया, कईयों ने सम्मान वापस किए, पुरस्कार वापस करके रोष जताया, यह जुल्म के खिलाफ आवाज है और मजदूर किसान के हक में आवाज है।”
नूरानी चेहरे वाले सन्त बाबा राम सिंह जी को चाहने वाले देश के कोने कोने में ही हैं बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं। वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा भी सन्त बाबा राम सिंह को अपना गुरु मानते थे और सन्त बाबा राम सिंह की तश्वीर सदैव उनके कार्यालय व आवास पर लगी नज़र आती है। सन्त बाबा राम सिंह जी के कहने पर ही श्री बग्गा ने मेला गार्डेन के विशाल मैदान को ट्रस्ट के नाम घोषित कर रखा है, संत बाबा राम सिंह जी श्री बग्ग को आशीर्वाद देने टाण्डा में स्थित मेला गार्डेन में आ चुके हैं।

अन्य खबर

टेस्टी वर्ल्ड पर आयोजित हुआ हास्य व्यंग्य के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की 103 वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 37वीं सालाना फातिहा ख़्वानी में उमड़ी भीड़

जमीयतुल उलेमा ने मौलाना अब्दुल बारी को दी टाण्डा की ज़िम्मेदारी – सदस्यता अभियान जारी

error: Content is protected !!