अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान का जन्म दिन जनपद में केक काटकर मनाया गया।
कद्दावर सपा नेता आज़म खान की पहचान एक भारतीय राजनीतिज्ञ, वकील और पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में होती है। श्री आज़म रामपुर विधान सभा सीट से 10 बार विधायक एवं सांसद भी रह चुके हैं। सपा सरकार में श्री आज़म खान सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के रूप में जाने जाते थे क्योंकि आज़म खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य के साथ सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव नेता जी के अतिकरिबियों में शुमार थे।
14 अगस्त 1948 को रामपुर में जन्मे आजम खान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त किया। श्री आजम खान पर मौजूदा सरकार में भूमि अतिक्रमण और आपराधिक धमकी से संबंधित लगभग 80 कानूनी और आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए भूमि हड़पने के संबंध में 2017 के बाद दर्ज मिया गया है। ऐसा माना जाता है कि आज़म खान को मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय बनवाने की सज़ा मिल रही है।
जनपद के बरियावन बाजार में गुरुवार को सपा संस्थापक सदस्य आज़म खान का 77वां जन्म दिन हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सपा नेता मो.सईम के नेतृत्व में जन्म दिन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी मो.तालिब, बादशाह खान, साहिल अब्बास, सुल्तान खान, सरवर आलम, अमित यादव, रेहान खान आदि मौजूद रहे।



