सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर(रिपोर्ट: अनीस मसूदी) आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद के आवाहन पर पूरे प्रदेश में 01 जुलाई से 20 जुलाई तक बहुजन साइकिल यात्रा शुरू की गयी है, जिसके क्रम में जनपद में मण्डल अध्यक्ष निखिल राव के नेतृत्व में जिलाप्रभारी प्रवीण यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में साइकिल यात्रा का शुभारम्भ किया गया। अभियान में जाति तोड़ो समाज जोड़ो का संदेश दिया गया। मण्डल अध्यक्ष निखिल राव ने कहा कि कांशीराम साहब के पथ पर चलते हुए भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में जाति तोड़ो समाज जोड़ों एतिहासिक साईकिल यात्रा की हर जिले में शुरुआत हो चुकी है।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर ने बताया कि इस साइकिल यात्रा के माध्यम से जनता को भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में अवगत कराया जाएगा ताकि पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर कई मुद्दों पर बात रखेंगे और भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा के निजीकरण रूपी बाजारीकरण से एससी/एसटी और ओबीसी को शिक्षा व नौकरियों से वंचित रखने की साजिश के बारे में बताया जाएगा।
बहुजन साइकिल यात्रा का शुभारंभ विधानसभा प्रभारी आशीष जलपूत की अगुवाई में नेवादा बाज़र से प्रशासन कि देख रेख तथा आजाद समाज पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता सगीर राना,कप्तान सूरज, जिला उपाध्यक्ष खालिद जमाल,अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा नेवादा चौराहे से आरम्भ होकर अम्बरपुर बाजार, सोहगुपुर बाजार, जलालपुर मुख्यमार्ग होते हुए जलालपुर नगर में पहुँची जहाँ से जिलामीडिया प्रभारी शाहिद हाशमी,नगर अध्यक्ष खुर्शीद आलम के नेतृत्व में नगर के सक्रिय कर्यकर्ता एस पी राज, वीरेंद्र गौतम, नवाब साईकिल यात्रा भ्रमण कर नगपुर मोड़ से नगपुर बाजार के सरकारी अस्पताल, फरीदपुर, जीजीआईसी स्कूल, उर्दुबाजार, यादव चौराहा, तहसील जलालपुर, सुरहुरपुर रोड से हाजीपुर होते हुए, मालीपुर रोड पर जमालपुर चौराहे से होते हुए मंगुराडीला स्थित अम्बेडकरभवन (कार्यालय) पर बहुजन साईकिल यात्रा का समापन हुआ।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now