Rate this post

हरदोई (रिपोर्ट: मोहम्मद असअद)जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने निराश्रित पशुओं को पशु आश्रय स्थल पहुंचाने की जनपदवासियों से की अपील, मुख्य सचिव ने 01 से 10 जनवरी तक सभी आवारा पशुओं को गौ आश्रय स्थल पहुंचाने के निर्देश दिए है, 109 पशु आश्रय स्थलों में अभी 13,000 गौवंश संरक्षित है,

जिला अधिकारी ने आवारा पशुओं को गौशाला पहुचाने की जनपदवासियों से अपील की है, मुख्य सचिव के निर्देश पर 10 दिन अभियान चलाकर गौवंशो को पहुंचाया जाएगा, जिलाधिकारी ने कहा कि जिसमें किसानों का सहयोग अपेक्षित है, पशुओं को गौ आश्रय स्थल पहुंचाने के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है, सभी बीडीओ द्वारा आज ब्लॉक कार्यालय पर सेक्रेटरी व प्रधानों की बैठक की गई है, कल 4 जनवरी को जिलाधिकारी विभिन्न किसान संगठन के नेताओं से बात करेंगे, जिला अधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा स्तर पर सेक्रेटरी व प्रधानों द्वारा अस्थायी गौ आश्रय स्थलों में 30 से 35 गौवंशो को पहुंचाया जाएगा, जिसमें किसानों का सहयोग अपेक्षित है, जनपद के सभी 109 गौ आश्रय स्थलों में टीन शेड डलवाकर 50 पशुओं की और व्यवस्था की जाएगी, सभी पशुओं को अन्य गौ आश्रय स्थलों में ले जाने से किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही।