सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

हरदोई (रिपोर्ट मोहम्मद असअद) बेनीगंज पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा, पुलिस ने बड़ी मात्रा में बने -अधबने असलहा बरामद किए है, विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर बेनीगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, असलहा फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, बेनीगंज थाना क्षेत्र के पलिया रायसिंह गांव के पूर्व आम के बाग से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एसपी राजेश द्विवेदी के विशेष अभियान के तहत पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है, एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह की निगरानी व सीओ हरियावां के नेतृत्व में बेनीगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, बेनीगंज कोतवाल इंद्रजीत सिंह चौहान ने शातिर आरोपी रामबालक व मैकू को गिरफ्तार किया है, रामबालक बेनीगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर का आरोपी है, जिस पर पूर्व में 13 मुकदमें दर्ज है, तथा मैकू पर पूर्व में 04 मुकदमें दर्ज है, एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, दोनों आरोपी भारी मात्रा में बने -अधबने असलहों को आगामी चुनाव के दौरान सप्लाई कर चुनाव को प्रभावित कराना चाहते थे, 01 देशी बंदूक 12बोर, देशी रायफल 315बोर,04देशी तमंचा 12बोर,06देशी तमंचा 315बोर, अर्धनिर्मित 03तमंचा 12बोर,01जिंदा कारतूस 12बोर,02खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है, बेनीगंज पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए कमर कस ली है, एसपी श्री द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस जनपद में भयमुक्त मतदान कराने के लिए चेकिंग कर आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है, एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताक्ष कर अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली जा रही है, अगर असलहा फैक्ट्री गिरोह में अन्य आरोपी शामिल होंगे, तो उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now