मीना आर्या धर्मार्थ न्यास के बैनर तले डी.ए.एकेडमी स्कूल टांडा/आर्य कन्या महाविद्यालय/पंख संस्था के सहयोग से हुआ रक्तदान शिविर

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान) टांडा नगर क्षेत्र में संचालित आर्य कन्या महाविद्यालय में शनिवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया।
मीना आर्या धर्मार्थ न्यास के बैनर तले डी.ए.वी. एकेडमी स्कूल टांडा/आर्य कन्या महाविद्यालय टांडा/पंख उड़ान एक उम्मीद की संस्था एवं नीफा के सहयोग से हुए रक्तदान शिविर में मीना आर्या धर्मार्थ न्यास के अध्यक्ष आनंद कुमार आर्य ने कहा कि रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, कार्यकम संयोजक मनीष आर्य ने स्वयं रक्तदान करके कार्यक्रम की शुरुआत की,कार्यक्रम में प्रिंसिपल अरुण आर्य,अशोक पांडेय,भूपेंद्रनाथ मल्होत्रा,पंख संस्था के अध्यक्ष अंशु बग्गा,काशिफ अहमद अंसारी,ऋषभ सावंत,मनीष राजपाल,गोविंद कन्नौजिया, विपिन कुमार,संजीव जयसवाल, आदि रहे,रक्तदान शिविर में सभी सम्मानित रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया,पंख संस्था के अंशु बग्गा ने सभी रक्तदानियो को आभार व्यक्त किया ,
रक्तदान शिविर में रक्तकोष राजकीय मेडिकल कालेज अम्बेडकर नगर के रक्त कोष से डा० सिद्धांत त्रिपाठी,नवीन दीक्षित(लैब टेक्नीशियन), दीपक कुमार नाग (काउन्सलर),धीरेंद्र चौहान,प्रीतम,गुलशन,जावेद अख्तर,गौरव, मो.अकीब, का सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर में 47 व्यक्तियों ने रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया, जिसमें से योग्य पाये गये कुल 25 लॉगऑन ने रक्तदान किया जिसमें मनीष आर्य, मोहम्मद शकील, विवेक चंद्रा, सत्यप्रकाश आर्य, पूजा गुप्ता, अखिलेश विश्वकर्मा, विधान चंद्र, संजीव जायसवाल, फरहान हैदर, अदीब सिदककी, कृष्णचंद्र पांडेय,श्याम प्रकाश मिश्र,सरिता,योगेश कुमार आर्य,खुशबू सिंह, बृजेश कुमार मौर्य, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद ताहिर,अशोक कुमार यादव,स्वरूप चंद्र मौर्य, दिवाकर मौर्य,बीना मिश्रा, मनीषा,कोमल,आदि रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now