WhatsApp Icon

श्रीअग्रसेन जी महाराज जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

Sharing Is Caring:

अंबेडकरनगर: एसएनवी महाराजाधिराज श्रीअग्रसेन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में नगर के चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्र बंधुओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ श्रीअग्रवाल समाज के अध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
शिविर में महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी रही और अंजिता अग्रवाल, श्रीमती नेहा अग्रवाल, प्रेरणा अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, तनु मोदी, रूपा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल व कुमारी सची अग्रवाल तथा, अभय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंकित मोदी, अनुज अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, लव अग्रवाल, मयंक अग्रवाल परिक्षित अग्रवाल, पावस अग्रवाल, प्रकाम अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, रवि सिंघल, रितेश मोदी, शरद अग्रवाल, श्रीनाथ अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, वैभव सिंघल, विभोर अग्रवाल ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जनपद के ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर ए एम त्रिपाठी डॉ रवि विक्रम एलटी आरपी चौहान सुभाष वर्मा व सौरभ सुमन ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए रक्तदान संपन्न करवाया। अग्रवाल समाज टांडा के महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल उर्फ बबुआ ने समाज की ओर से जनपद के ब्लड बैंक प्रभारी समेत सभी के प्रति आभार प्रकट किया है।

अन्य खबर

वैवाहिक कार्यक्रम में फ़ोटो खिंचवाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, बारात वापस

विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाले को टाण्डा पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

एसआईआर कार्य 98.5 प्रतिशत पूरा, बीएलओ से मिलकर करा लें मैपिंग – डीएम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.