अम्बेडकरनगर: अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया ने शुक्रवार को टांडा नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में संचालित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुल 33 गोवंश पाये गए। मौके पर गौशाला में पर्याप्त भूसा एवं पशु आहार पाया गया तथा साफ सफाई की व्यवस्था संतोष जनक रही। मौके पर टांडा उपजिलाधिकारी/प्रभारी ईओ दीपक वर्मा भी उपस्थित रहे। पशु चिकित्सा अधिकारी से नियमित रूप से गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण के निदेश दिए गए।
इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका टाण्डा में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।मौके पर उपजिलाधिकारी/प्रभारी ईओ दीपक वर्मा एवं अवर अभियंता नागेंद्र कुमार तथा नगर पालिका टाण्डा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।उपजिलाधिकारी / नगर पालिका प्रभारी ईओ दीपक वर्मा ने नःगर पालिका कर्मियों के साथ मुख्य मार्गो पर नालियों के ऊपर अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों से अतिक्रमण हटवाते हुए उन्हें पुनः अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दिया।