WhatsApp Icon

प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 83 घन्टे के कोरोना कर्फ्यू का किया एलान – हेल्प लाइन नंबर जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


लखनऊ: यूपी सरकार ने कोरोना महमारी को देखते हुए अब तीन दिन के कोरोना कर्फ्यू का एलान कर दिया है। शुक्रवार रात्रि 08 बजे से मंगलवार सुबह 07 बजे तक लगातार 83 घण्टा लॉक डाउन रहेगा और इस दौरान आपात काल सेवाएं चालू रहेगी और सम्पूर्ण क्षेत्र का सेनिटीजटर किया जाएगा।
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को बड़ा फैसला लेते हुए एलान किया है कि अब शुक्रवार रात्रि 08 बजे से लागू होने वाला कोरोना कर्फ्यू मंगलवार सुबह 07 बजे तक रहेगा। बताते चलेंकि अभी तक शुक्रवार रात्रि 08 बजे से लगने वाला कोरोना कर्फ्यू सोमवार सुबह 07 बजे तज ही रहता था। जानकारों के अनुसार कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने के लिए जल्द पूरे प्रदेश में सम्पूर्ण लॉक डाउन का एलान हो सकता है। क्षेत्र में चर्चाएं चल रही है कि मंगलवार सुबह 07 बजे तक लगमे वाला कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया भी जा सकता है। बताते चलेंकि प्रतिदिन रात्रि 08 बजे से सुबह 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू अनवरत जारी रहेगा और शुक्रवार रात्रि 08 बजे शुरू होने वाला कोरोना कर्फ्यू 83 घण्टा बाद मंगलवार की सुबह 07 बजे समाप्त होगा।
प्रदेश सरकार ने अपातकाल को देखते हुए सभी जनपदों में कंट्रोल रूम स्थापित कर कोविड-19 हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है। लखनऊ में हेल्प लाइन नंबर 0522 – 45230000, 9918001558, 991800 1519, 9918001704, 9918001450 है। अम्बेडकरनगर जनपद के हेल्प लाइन नंबर 05271 – 244551, 244552, 244550 है। अयोध्या हेल्प लाइन नंबर 7081670802, 8881004894, 8881017650 है। बलिया जनपद के हेल्प लाइन नंबर 05498 – 220857, 9454417979 है। बस्ती का कण्ट्रोल रूम नंबर 05542 – 245672, 245699, 7398372931 है। अन्य जनपदों का हेल्प लाइन नम्बर नीचे की सूची नीचे दी जा रही है।

अन्य खबर

टांडा नगर में अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर पालिका का बुल्डोजर, जुर्माना के साथ दी गई चेतावनी

टांडा कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, ग्राम चौकीदार के लिए एक हुए पुलिस कर्मी

सड़क हादसे में सादान के बाद होनहार शीरान की मौत, टांडा में शोक की लहर, हेलमेट बना मौत कारण

error: Content is protected !!