सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ 8090884090) प्राचीन ऐतिहासिक दरगाह किछौछा शरीफ में हज़रत सुल्तान सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी का 636वां वार्षिक उर्स व मेला में भारी भीड़ मौजूद है।
28 मोहर्रम के अवसर पर ऐतिहासिक ख़िरका मुबारक का लाखों पुनः लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। दरगाह मखदूम अशरफ के सरपरस्त सज्जादानशीन अल्लामा मौलाना सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ ने लहद खाना में ऐतिहासिक ख़िरका मुबारक धारण कर आस्तना आलिया पर पहुंचे और वहां मौजूद जायरीनों के अलावा पूरे विश्व की शांति के लिए दुआएं कराया। भारी सुरक्षा के बीच सज्जादानशीन सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ को लहद खाना परिसर में पुनः लाया गया जहां फिर दुआएं कराई गई।
बताते चलेंकि ऐतिहासिक ख़िरका मुबारक का प्रत्येक वर्षिक उर्स में दो दिन दर्शन करा कर विशेष दुआएं मांगी जाती है। शुक्रवार 27 मोहर्रम को दरगाह मखदूम अशरफ के मुतवल्ली व सज्जादानशीन मौलाना सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने ख़िरका मुबारक को धारण कर दुआ कराई थी और शनिवार 28 मोहर्रम को सरपरस्त सज्जादानशीन अल्लामा मौलाना सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ ने ख़िरका मुबारक धारण कर दुआएं मांगी।
उक्त अवसर पर दरगाह मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अजीज़ अशरफ, सैय्यद शेखू अशरफ, सैय्यद मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां, सैय्यद याहिया अशरफ किछौछवी, सैय्यद याहिया अशरफ बसखारी, सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी, सैय्यद मेराज अशरफ, सैय्यद मिन्हाज अशरफ, सैय्यद जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, सैय्यद फैज़ान अशरफ चाँद, अयाज खान, सैय्यद कसीम अशरफ, मुजीब अहमद सोनू, सैय्यद फहद अशरफ, सैय्यद मोहम्मद अशरफ उर्फ मुन्ना मियां, मुसाब अज़ीम, जुहैब खान, आसिम गोरखपुरी, मंज़ूर अहमद, हेलाल अशरफ एडवोकेट, सैय्यद कादिर अशरफ, सैय्यद निजाम अशरफ, मौलाना हुसैन,सैय्यद सैफ, सैय्यद मो.सालिम, सैय्यद शबीह अशरफ आदि सहित भारी संख्या में जायरीन मौजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now