सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बसखारी थानाक्षेत्र के रसूलपुर में स्थित दरगाह किछौछा पर आठ दिवसीय उर्स मखदूम अशरफ की रस्मों का कड़ी सुरक्षा व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निर्वाह किया जा रहा है। 27 मोहर्रम अर्थात 16 सितम्बर दिन बुधवार को बसखारी स्थित सज्जादानशीन हजरत मौलान सैय्यद शाह मोहीउद्दीन अशरफ के पैतृक आवास से दरगाह के लहद खाने तक लाया गया। नगर पंचायत कार्यालय से दरहगाह मार्ग पर स्थित अशरफपुर पुलिया के पास फोकरों ने सज्जादानशीन सैय्यद मोहीउद्दीन अशरफ व पवित्र ख़िरका (वस्त्र) को अपने कब्जे में लेकर लहद खाने तक पहुंचाया। आस्ताना परिक्षेत्र में दाखिल होते ही मरकज़ी तंजीम खुद्दाम ए आस्ताना मखदूम अशरफ के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद कासिम अशरफी के नेतृत्व में सज्जादानशीन सैय्यद शाह मोहीउद्दीन अशरफ व ख़िरका मुबारक का जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया।दरगाह मोतवल्ली व सज्जादानशीन हजरत मौलाना सैय्यद शाह मोहीउद्दीन अशरफ ने बाद नमाज़ अशर लहद खाना में प्राचीन ख़िरका अपनी बदन पर धारण किया तथा छड़ी मुबारक को लेकर आस्ताना ए मखदूम अशरफ पर पहुंचे जहां विश्व कल्याण व शांति के लिए विशेष दुआएं मांगी गई। उक्त अवसर पर फोकरों की भूमिका काफी सराहनी रही। वरिष्ठ समाजसेवी मौलाना अनीस अशरफ के नेतृत्व में ख़िरका कई रस्म अदा करने से पूर्व आस्ताना परिक्षेत्र में सैनिटीजरिंग व मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर आस्ताना ए मखदूम अशरफ पर सन्नाटा छाया रहा लेकिन ख़िरका पोशी की रस्मों को लगातार लाइव टेलीकॉस्ट किया जा रहा है जिसको लाखों श्रद्धालुओं द्वारा देखा जा रहा था। टाण्डा उपजिलाधिकारी व सीओ सिटी अकबरपुर सहित थानाध्यक्ष बसखारी मौजूद रहे। पवित्र नीर शरीफ (विशेष तालाब) के किनारे बनी सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही जिन्हें दरगाह मोतवल्ली व सज्जादानशीन हज़रत मौलाना सैय्यद शाह मोहीउद्दीन अशरफ ने ख़िरका मुबारक का दर्शन कराया और सभी श्रद्धालुओं के हक में विशेष दुआएं मांगी।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now