अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में शनिवार की रात्रि में दल बल के साथ निकले कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने स्थानीय दुकानदारों व संभ्रान्त नागरिकों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा का विश्वास दिलाया।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के निर्देश पर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने एवं आम ननागरिकों को पूर्ण सुरक्षा का विश्वास दिलाने के उद्देश्य से टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, एसएसआई तनवीर खान व होमगार्ड कंपनी कमांडर शहंशाह हुसैन अन्य सिपाहियों के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। रात्रि गस्त के दौरान कई दुकानदारों व संभ्रांत नागरिकों से सीधा सम्पर्क बनाने का प्रयास किया। आम नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए टाण्डा कोतवाल श्री पाण्डेय ने दुकानदारों से अपील किया कि अनलॉक वन के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश का पालन करते हए दुकानों को रात्रि 9 बजे तक अवश्य बन्द कर दिया करें तथा घर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य है अन्यथा दण्ड भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सर्वाजनिक स्थानों पर थूकने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है इसलिए सभी संभ्रान्त नागरिक इसका पालन अवश्य कराएं।