सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश का अनुपालन करते हुए रविवार को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा द्वारा गठित पुलिस टीम की मदद से दशहरा के दिन रात्रि में आपसी रंजिश में चाकू से प्रहार कर युवक की हत्या कर दिए जाने के मामले में पंजीकृत चार आरोपियों में से तीन को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें धारा 302, 34,324,323, 504,506, 4/25 आर्मस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपी में से अमित कुमार उर्फ प्रेम यादव पुत्र स्व.राजेन्द्र प्रसाद, अमरनाथ यादव पुत्र प्रहलाद यादव को पुलिस ने रसड़ा नगरा मार्ग के तहसील मोड़ से तथा अमित यादव पुत्र राजनारायण यादव छितौनी को रोडवेज बस स्टैण्ड रसड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताते हैं कि घायल मंयक चौहान पुत्र रामजीत चौहान महाराजपुर द्वारा दिए गए तहरीर में बताया है कि वे मेला देखकर रसड़ा से घर जा रहे थे। तभी सिगही गांव के मां काली मंदिर के पास देवेन्द्र चौहान व सुनिल चौहान को मोटरसाईकिल पर सवार चार लोग मारपीट रहे थे। इसी बीच चाकू से देवेन्द्र चौहान पुत्र रामप्रीत चौहान व सुनील चौहान पर हमला कर दिया गया। बीच बचाव करते समय स्वयं उसको भी मारकर घायल करने के बाद हमलावर गाली गुप्ता देने व जान से मारने की घमकी देते हुए भाग गए। जिसमें चाकुओं से घायल देवेंद्र की मौत वाराणसी इलाज के लिए ले जाते समय हो गयी। इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रुप में लिया और अंततः 48 घण्टे के अंदर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी बरामद किया है। शेष एक को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का भी दावा किया है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now