सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बुनकर नगरी टाण्डा के तलवापार में स्थित प्रसिद्ध दरगाह हक्कानी शाह रह. के आस्ताना पर गुरुवार की सुबह 7 बजे दर्शन करने के लिए घर से अकेली निकली थी लेकिन 36 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक उस महिला का कोई सुराग नहीं लगा है। काफी तलाश के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस से मदद की गोहर लगाई है। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय अविवाहित जाकिरुन्निशां पुत्री स्वर्गीय इब्राहिम निवासी मोहल्लाह सकरावल पश्चिम कोतवाली टाण्डा प्रति सप्ताह की तरह गुरुवार की सुबह 7 बजे अकेली अपने घर से तलवापर स्थित दरगाह की जियारत करने निकली थी लेकिन काफी दी बाद भी वापस नहीं लौटी जिसके बाद परिजनों ने दरगाह के आसपास सहित सभी संभवित स्थानों पर तलाश किया मगर रहस्यमय ढंग से लापता हुई महिला का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों के अनुसार जाकिरुन्निशां की मानसिक हालत थोड़ी गड़बड़ थी लेकिन वो सभी को पहचानती व घरेलू काम भी कर लेती थी। परिजनों को घाघरा नदी में किसी महिला के आत्महत्या करने की सूचना मिली तो परिजनों ने शुक्रवार पूरे दिन घाघरा नदी के संभावित स्थानों पर महिला की तलाश किया मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी। सांवले रंग की 37 वर्षीय जाकिरुन्निशां नीली सलवार व पैर में हवाई चप्पल पहने हुए थी। परिजनों ने आम लोगों से अपील किया है कि अगर किसी को उक्त महिला की जानकाफी मिले तो कृपया टाण्डा कोतवाली निरीक्षक को 9454428078 अथवा गुमशुदा की तलाश कर रहे उनके परिजन को 8090647663 पर सूचना दें।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now