Rate this post
अम्बेडकरनगर: बसखारी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम नवमी पर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रीराम जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष व आयोजक विकास मोदनवाल ने कार्यकर्ताओं साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया ‌व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकास मोदनवाल ने बताया 31 मार्च को रामनवमी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी बसखारी जहांगीरगंज रोड गांधी आश्रम से 2:00 बजे से निकाली जाएगी शोभायात्रा भगवान श्री राम की शोभायात्रा प्रभु श्री राम की झांकी ढोल नगाड़े बाजों के साथ मेन मार्केट होते हुए रामलीला मैदान डिवाहरे बाबा  में पहुंचेगी । पूरे बसखारी भगवा झंडा लगाकर माहौल भक्तिमय बनाया जाएगा इस दौरान बैठक में रमेश रावत धीरज गुप्ता चंद्र प्रकाश यादव लालमन यादव सत्य प्रकाश चंद्रेश निषाद रिंकू मद्धेशिया महेंद्र जायसवाल लव कुश मोदनवाल विजय सोनकर महेश अंकित कनौजिया रामू गुप्ता  विनित सोनी अतुल गुप्ता रोहित अर्जुन कश्यप श्रवण गौड़ मेवा लाल पासवान मनीष सोनू मद्धेशिया राजू मद्धेशिया सहित लोग जिम्मेदारी सौंपी गई है।