अम्बेडकरनगर जनपद के 21 परीक्षा केंद्रों पर PET की परीक्षा आयोजित की गई। पहले दिन प्रथम पाली में 1834 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा किया जबकि 7862 लोग परीक्षा में शामिल हुए।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व एसपी केशव कुमार ने कई केंद्रों का दलबल के साथ औचक निरीक्षण किया और सीसीटीवी व अन्य सुरक्षा की हकीकत परखा तथा डीएम के निर्देश पर सभी आलाधिकारी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते नज़र आये।
बताते चलेंकि दो दिवसीय PET परीक्षा के लिए 21 केंद्रों को चुना गया है जहां पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। शनिवार को दो पालियों में सकुशल परीक्षा सम्पन्न हुई जबकि रविवार को भी PET परीक्षा आयोजित होगी।



