सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: रविवार को प्रजापति समाज के महान इतिहासकार महात्मा संतराम बी. ए. की 134 वी जयंती ग्राम रुस्तमपुर में राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी (पी) के वरिष्ठ भागीदारी नेता अमिताभ प्रजापति (विधानसभा अध्यक्ष टांडा) के यहां मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आर के प्रजापति जिला उपाध्यक्ष अंबेडकरनगर राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी (पी) और संतोष प्रजापति जिला महासचिव राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी (पी) उपस्थित थे|
श्री प्रजापति जी ने कहा कि महात्मा संतराम बी.ए. नवजागरण काल के अद्भुत लेखक और कुशल संपादकों थे। इन्होंने पाँच पत्रिकाओं का संपादन किया-‘उषा’(1914, लाहौर), ‘भारती’ (1920,जलन्धर), ‘क्रांति’ (1928, उर्दू लाहौर), ‘युगान्तर’ (जनवरी 1932,लाहौर), और ‘विश्व ज्योति’(होशियारपुर)। ‘युगान्तर’ नवजागरण काल की बड़ी क्रांतिकारी पत्रिका थी। इस पत्रिका में जाति और वर्णा-व्यवस्था पर बड़े ही तीखे और आलोचनात्क लेख लिखे जाते थे
उन्होंने आगे कहा कि हम सरकार से गुजारिश करते करेंगे की महात्मा संतराम बी० ए० की रचनाओं को कॉलेजों में पढ़ाया जाए ताकि सभी लोगों को महात्मा संतराम बी० ए ०के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो! उन्होंने कहा अब हमारा प्रजापति समाज जाग चुका है और हमारी पार्टी बूथ स्तर पर काम करेगी ताकि 2022 विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाएं
इस मौके पर राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी (पी) टांडा ब्लाक मीडिया प्रभारी डॉक्टर आलोक प्रजापति भागीदारी नेता रवि प्रजापति लल्लू प्रजापति श्यामसुंदर प्रजापति रामप्रताप प्रजापति कमलेश प्रजापति एवं भागीदारी पार्टी के बहुत से नेता उपस्थित थे।