सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (अखिलेश सैनी) मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई, वार्डों के रख रखाव तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। बाद में उन्होंने प्रशासनिक कक्ष में कोविड 19 के संबंधी डाक्टरों के साथ-साथ सीएमओ जितेद्र पाल, एसडीएम रसड़ा मोतीलाल यादव, चिकित्साधिकारी डकटर पीसी भारती सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें कोविड 19 के विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने रसड़ा क्षेत्र में कोराना वायरस से बढ़ते प्रकोप तथा पाजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर चिंता जतायी तथा कंटेटमेंट जोन में सख्ती से अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने रसड़ा में संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जा रही जांच में शिथिलता व लापरवाही बरतने व उनके कार्यशैली पर नराजगी जताते हुए भविष्य में लापरवाही की शिकायत पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव व संक्रमण को नियंत्रण करने हेतु पाजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग सबसे महत्वपूर्ण है। इस लिए इसमें किसी भी लापरवाही को न बरतते हुए तत्परता दिखायी जाय। बाद में उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए रसड़ा क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि वे कोविड 19 की जांच में अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि समय रहते कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा सके। पत्रकारों द्वारा सीएचसी परिसर में जल जमाव, परिसर में नव निर्मित चिकित्सक आवास में चिकित्सकों के न रहने तथा कई वर्षों से यहां पर फिजिशियन की तैनाती नहीं किए जाने की शिकायत की गई जिस पर उन्होंने सीएमओं को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर डॉक्टर ऐ जी अंसारी, डॉक्टर. बीपी यादव सहित सभी चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now