सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: आगामी 5 अगस्त को पड़ोसी जनपद अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जनपदीय पुलिस काफी सतर्क है। घाघरा नदी के किनारे अस्थाई जल चौकी बना कर जलमार्ग से जाने वालों पर नज़र रखी जायेगी।
आपको बताते चलेंकि अयोध्या में बहुप्रतीक्षित रामजन्म भूमि मंदिर की आधार शिला आगामी 5 अगस्त को रखी जानी है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। श्री रामलल्ला मंदिर की आधारशिला व आगमी 15 अगस्त को लेकर अयोध्या व आसपास के जनपदों को एलर्ट पर रखा गया है। शासन द्वारा जनपद में भेजे गए पुलिस महानिरीक्षक पीयूष मोडिया लगातर जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नज़र आ रहे हैं। शुक्रवार को थाना इब्राहिमपुर का निरीक्षण करते हुए थानाध्यक्ष को अयोध्या जनपद के सीमावर्ती थाना होने के कारण कई विशेष दिशा निर्देश दिए तथा अंतर्जनपदीय बॉर्डर सेवागंज के पास से गुजरने वाली घाघरा नदी के किनारे बनाई गई अस्थाई जल पुलिस चौकी का निरीक्षण कर वहां तैनात सिपाहियों को भी जल मार्ग से जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से विशेष पूंछतांछ का निर्देश दिया। उक्त अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सहित थानाध्यक्ष व दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बहरहाल अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन व आगामी पर्वों के मद्देनजर सड़क मार्ग ही बल्कि जनपद से गुजरने वाले जलमार्ग पर भी विशेष नज़र रखी जा रही है।

जुलाई माह में मनबढ़ बदमाशों ने 9 स्थानों पर पुलिस पर बोला हमला -पढ़िए डिटेल

 

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now